LJp-R की सीट पर जिसे मन उतारे : चिराग पासवान के बिहार चुनाव लड़ने पर बीजेपी की हरी झंडी, बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा… तरुण कुमार, बिहार स्टेट हेड, news published by: ncfbnews. Com.. Location :Bihar..

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (एलजेपी-आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हरी झंडी मिल गई है। बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि गठबंधन के घटक दलों अपनी सीटों पर किसे लड़ाते हैं, ये उनका मामला है। बता दें कि चिराग पासवान लगातार बिहार आने की और बिहार की राजनीति करने की बात कर रहे हैं। हालांकि बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि सीएम पद की वैकेंसी नहीं है लेकिन वो बहुत जल्द बिहार आएंगे क्योंकि वो राजनीति में आए ही बिहार की सेवा करने के लिए हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में पत्रकारों से कहा कि गठबंधन के किसी भी दल को यह स्वतंत्रता है कि वह अपनी सीट का उपयोग किस तरह से करते हैं। इसमें कोई संशय की बात नहीं होनी चाहिए। महागठबंधन सरकार के दौरान जब मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे तब वो कहा करते थे कि भाजपा अब किसी को कंधा नहीं चढ़ाएगी और खुद का मुख्यमंत्री बनाएगी। भाजपा के कई नेता बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाने की चाहत का खुलकर इजहार करते रहे हैं।

चिराग पासवान की बिहार की राजनीति में उतरने की मंशा को मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भविष्य में पीछे हटने पर आगे की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। चिराग पासवान की मंशा है कि जब भी मौका आए, तब सीएम बनने की रेस में उनका दावा मजबूत रहे और चुनाव भाजपा और तेजस्वी यादव के बीच ही सीमित ना रहे। बिहार में बदलाव का नारा देकर यात्रा पर यात्रा कर रहे प्रशांत किशोर इस चुनाव में कितना वोट और सीट समेट पाते हैं, ये सबकी जिज्ञासा का विषय है। चिराग पासवान और प्रशांत किशोर के बीच गठबंधन की अटकलें रह-रहकर उड़ती रहती हैं। कल ही प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान के बिहार चुनाव लड़ने के प्लान का स्वागत किया है।

  • Related Posts

    औरंगाबाद खबर: बिहार:sir वोट चोरी का नया हथियार है, एक व्यक्ति एक वोट की रक्षा करेगा, औरंगाबाद जिले के देवकुंड सूर्य मंदिर के दर्शन के दौरान कहा.. तरुण कुमार की रिपोर्ट स्टेट हेड, news published by ncfbnews. Com.. Location: Bihar Aurangabad..

    *SIR “वोट चोरी” का नया हथियार है, एक व्यक्ति एक वोट की रक्षा करेगा. पढ़े पूरी रिपोर्ट में* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार 18 अगस्त 2025 को कहा कि…

    Read more

    बिहार इलेक्शन 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर सीधा अटैक, राहुल गांधी बोले महाराष्ट्र की तरह बिहार में हमारे वोटरों की कर रही है चोरी.. पटना से तरुण कुमार की रिपोर्ट बिहार स्टेट हेड.. News published by :ncfbnews. Com.. Location Patna Bihar..

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *