मेरठ: थाना रोहटा में तीन युवकों से अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार!

“मेरठ के थाना रोहटा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है! तीन युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया, और जब तलाशी ली गई तो उनके पास से एक .315 बोर का तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए! पुलिस ने मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया! क्या है पूरा मामला? देखिए इस खास रिपोर्ट में!”
“यह घटना 10 मार्च 2025 की है। थाना रोहटा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक इलाके में घूम रहे हैं। तुरंत ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई, तो पुलिस को चौंकाने वाला सबूत मिला।”

“जानकारी के मुताबिक आशीष, नवनीत, रितिक ये तीन युवकों के पास से एक .315 बोर का तमंचा और चार जिंदा कारतूस मिले। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि यह हथियार उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए रखा था। लेकिन पुलिस इस दावे पर विश्वास नहीं कर रही है और मामले की गहन जांच कर रही है।”

“थाना प्रभारी के अनुसार, इन युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इनके पास हथियार कहां से आए।”

“स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अपराध बढ़ रहा है और पुलिस की यह कार्रवाई सही समय पर हुई है। लोग चाहते हैं कि प्रशासन ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करे!”

  • Related Posts

    UGC रेगुलेशन लागू हुआ तो JPSC से नहीं होगी कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति, केंद्र-राज्य में होगा टकराव!

     रांची। विश्वविद्यालयों में कुलपतियों एवं शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर यूजीसी द्वारा प्रस्तावित रेगुलेशन लागू हुआ तो झारखंड में भी सहायक प्राध्यापकों, सह प्राध्यापकों एवं प्राध्यापकों की नियुक्ति झारखंड लोक सेवा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *