बिहार के शिक्षा विभाग में अच्छी तबादला के लिए आवेदन देने वाले, 1.90 लाख शिक्षकों को आवेदन वापस लेने का मौका दिया.. पढ़े पूरी रिपोर्ट.. तरुण कुमार बिहार स्टेट हेड.. News published by :ncfbnews. Com.. Location: Bihar Bihar

Bihar Teacher: पटना. बिहार में शिक्षा विभाग ने ऐच्छिक तबादला के लिए आवेदन देनेवाले 1.90 लाख शिक्षकों को आवेदन वापस लेने का मौका दिया है. तबादला संबंधी आवेदन वापस लेने के लिए आज ई शिक्षा कोष पोर्टल खुल जाएगा. तबादला पानेवाले 1.30 लाख शिक्षकों में से उनको इससे विशेष राहत मिलेगी, जो तबादला वाले विद्यालय से संतुष्ट नहीं हैं. अब वे चाहते हैं कि अभी स्कूल में ही बने रहें. ऐसे शिक्षक आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर ई शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन वापस ले सकते हैं. इससे अन्य शिक्षकों के लिए तबादला का विकल्प बढ़ जाएगा.

20 जून से मिलने लगेंगे लेटर
शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि तबादला के लिए आवेदन देनेवाले शिक्षक आवेदन वापस ले सकते हैं, इसके लिए पोर्टल खोला जा रहा है. जो आवेदन वापस ले लेंगे, वे जिस स्कूल में हैं, वहीं बने रहेंगे. उन्होंने बताया कि बिहार के एक लाख तीस हजार शिक्षकों को 20 जून से नए स्कूल के लिए लेटर मिलना शुरू हो जाएगा. सिद्धार्थ ने बताया कि, ट्रांसफर को लेकर जानकारी ई-शिक्षा कोष एप के माध्यम से मिल जाएगी. इसके साथ ही नए स्कूल को भी शिक्षक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर देख सकते हैं. किसी को भी डीईओ कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

तबादले के लिए कहीं भटकने की जरुरत नहीं
ज्वाइनिंग को लेकर सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षकों का ट्रांसफर लेटर मिलने के बाद 23 से 30 जून तक वे नए स्कूल में ज्वाइन कर लेंगे. इसे लेकर सभी जिलों के डीईओ को आदेश दिया गया है. ट्रांसफर को लेकर डीईओ को ही आदेश दिया गया है कि, वे सुनिश्चित करें कि तबादले के बाद सभी शिक्षक समय पर योगदान करें. इस दौरान एसीएस एस. सिद्धार्थ ने साफ कर दिया कि, शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए कहीं भी इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. पोर्टल आधारित आवेदन, सत्यापन, वरीयता सूची और स्कूल आवंटन सहित सभी काम ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं.

  • Related Posts

    📡नवादा खबर : नवादा जिला के पकरीबरावा प्रखंड के दतरौल मे शोक संतप्त परिवार से, मिले डॉक्टर अनुज…

    पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल में शोक संतप्त परिवार से मिले : डॉ. अनुज संजय वर्मा नवादा : बीते दिनों कर्मा पूजन के लिए मिट्टी लाने गए पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल…

    Read more

    बिहार में नेपाल बॉर्डर से घुसे जैस के तीन आतंकी , पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी… पडे पूरी खबरें..

    जानकारी के मुताबिक ये आतंकी प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं. इनकी पहचान रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर का रहने वाला मो. उस्मान के…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *