खान सर की शादी में पहुंचे बिहार के राज्यपाल
गुपचुप तरीके से शादी करने के बाद चर्चित शिक्षक खान सर ने सोमवार (02 जून, 2025) को पटना के सगुना मोड़ स्थित एक बैंक्वेट हॉल में रिसेप्शन पार्टी दी. इस पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं.
तस्वीरों में खान सर की दुल्हनिया को लाल जोड़े में देखा जा सकता है. खान सर की पत्नी का नाम एएस खान है.
इस पार्टी में नेता-मंत्री के साथ कई बड़े लोगों को बुलाया गया था. कई लोग पहुंचे भी. सारे मेहमानों का खान सर ने हाथ जोड़कर स्वागत किया.
इस तस्वीर में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दिख रहे हैं. उन्होंने खान सर को गुलदस्ता भेंट कर शादी की बधाई दी.
खान सर की शादी में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी पहुंचे. खान सर के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे.
बड़े मेहमानों की लिस्ट की बात करें तो बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी, आरजेडी नेता समीर महासेठ आदि भी पहुंचे थे. लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी भी इस मौके पर पहुंचीं थीं.
बैंक्वेट हॉल में मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए थे. खाने-पीने के साथ बेहतरीन सजावट किया गया था. इस मौके पर हर कोई खान सर और उनकी दुल्हनिया की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखा.







