लखनऊ: कई थाना अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, लखनऊ कमिश्नरेट ने जारी किए आदेश
#लखनऊ: लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने शहर के कई थानों में अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बड़ा बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार कई थाना अध्यक्षों का स्थानांतरण किया गया है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने का प्रयास किया गया है।
स्थानांतरित किए गए थाना अध्यक्षों की सूची इस प्रकार है:
बृजेश सिंह को प्रभारी निरीक्षक शरदगंज से स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक बाजार खाला बनाया गया है।
संतोष कुमार आर्य, जो पूर्व में बाजार खाला में तैनात थे, अब प्रभारी निरीक्षक सहादतगंज होंगे।
नवाब अहमद को प्रभारी निरीक्षक काकोरी से प्रभारी निरीक्षक थाना माल के रूप में तैनाती दी गई है।
आनंद कुमार द्विवेदी, जो पहले माल थाने में तैनात थे, को प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद बनाया गया है।
उप निरीक्षक अनुभव सिंह को रहीमाबाद थाना अध्यक्ष पद से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।
सतीश चंद्र, उप निरीक्षक गोमती नगर, को अब प्रभारी निरीक्षक काकोरी की जिम्मेदारी दी गई है।
सुरेंद्र सिंह भाटी को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद नियुक्त किया गया है।
बैजनाथ सिंह, जो अब तक मलिहाबाद थाने की कमान संभाल रहे थे, को पश्चिमी जोन में भेजा गया है।
दिलेर कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक हसनगंज को स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज बनाया गया है।
अमर सिंह, जो मोहनलालगंज थाने में तैनात थे, अब प्रभारी निरीक्षक हसनगंज होंगे।
पुलिस कमिश्नरेट के इस निर्णय को शहर की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।









