#फ़िरोज़ाबाद :-थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर घटतौली का विरोध करना एक ग्राहक को भारी पड़ गया।
आरोप है कि 500 रुपए का पेट्रोल लेने के बावजूद ग्राहक को सिर्फ 400 रुपए का पेट्रोल दिया गया। जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो पंप पर मौजूद सेल्समैनों ने उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
घटना का एक वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से #वायरल हो रहा है।
सूचना मिलते ही थाना दक्षिण की पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले सेल्समैनों को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच की जा रही है।03:15 AM









