महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़े ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया था। हालांकि, उनका कार्यकाल वहां काफी छोटा रहा और एक्ट्रेस केवल सात दिनों के लिए ही वहां रह पाईं। कई हिंदू धार्मिक नेताओं के विरोध के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया।

ममता कुलकर्णी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अब एक्ट्रेस बीते दिनों आप की अदालत के एक एपिसोड में आई थीं। इस दौरान बातचीत में उन्होंने अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर बात की। एक्ट्रेस ने अपने बारे में कई ऐसे खुलासे किए जिसके बारे में लोग अभी तक नहीं जानते हैं। ममता कुलकर्णी ने बताया कि उन्होंने पिछले 23 सालों से कोई एडल्ट फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने बताया कि वो नवरात्रि के दौरान दो पैग पिया करती थीं।

अपने साथ मंदिर लेकर चलती थी – ममता

जब ममता से इस बारे में सवाल पूछा गया कि वो नवरात्रि के उपवास के दौरान होटल ताज में शराब भी पीती थीं इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे बॉलीवुड के दिनों में, मेरे गुरु 1997 में मेरे जीवन में आए।”

उन्होंने आगे विस्तार से बताते हुए कहा,” फिल्म इंडस्ट्री में मैंने जितना भी वक्त बिताया उस दौरान मैंने एक सख्त दिनचर्या का पालन किया। जब भी मैं शूटिंग के लिए जाती थी, मैं तीन बैग लेकर जाती थी। एक में मेरे कपड़े होते थे, दूसरे में पोर्टेबल मंदिर। यह मंदिर मेरे कमरे में एक मेज पर रखा रहता था,जहां मैं काम पर जाने से पहले पूजा करती थी। अपने अनुष्ठानों को पूरा करने के बाद ही मैं अपने शूटिंग कार्यक्रम के लिए आगे बढ़ती थी।”

नवरात्रि में रखती थीं 9 दिन का व्रत

ममता ने बताया कि वो नवरात्रि का व्रत रखती थीं और सिर्फ पानी पीकर 9 दिनों तक व्रत रखती थी। इसके अलावा वो 36 किलो चंदन की लकड़ी के साथ तीन टाइम हवन करती थीं।

रात में पैग पीती थीं ममता

ममता कुलकर्णी ने बताया कि इस दौरान उनकी डिजाइनर ने उन्हें टोका भी था कि आप कुछ ज्यादा ही सीरियस होती जा रही हैं। ममता ने कहा कि नवरात्रि के दौरान दिन में वह ध्यान और उपवास करती थी, लेकिन रात में वह ताज जाकर स्कॉच के दो पैग पीती थीं। हालांकि एक्ट्रेस ने कहा कि इसके बाद उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था और तुरंत वॉशरूम जाना पड़ता था। ममता कुलकर्णी ने कहा- ‘मुझे ऐसा लगता था कि मेरे अंदर जैसे सबकुछ जल रहा है। मैं 40 मिनट तक वॉशरूम में बैठी रहती थी।