हरदोई: नगर पालिका परिषद व वन विभाग की लापरवाही उजागर, शहीद की प्रतिमा पर गिरा पेड़ तीन दिन तक नहीं हटा
#हरदोई, उत्तर प्रदेश – शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल उदय सिंह गौर पार्क में नगर पालिका परिषद और वन विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। तेज आंधी-तूफान के दौरान शहीद की प्रतिमा पर एक भारी पेड़ गिर गया था, जो तीन दिनों तक यूं ही गिरा पड़ा रहा, लेकिन किसी भी जिम्मेदार विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
मामला जब पुलिस अधीक्षक नीरज सिंह जादौन के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद सीओ सिटी अंकित मिश्रा मौके पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और खुद निगरानी में पेड़ को साफ कराया गया।
शहीद के सम्मान में पुलिस की तत्परता को देखकर स्थानीय नागरिकों ने प्रशंसा की और नगर पालिका परिषद व वन विभाग की उदासीनता पर नाराज़गी जाहिर की।









