मौसम की खबरें: आ गई आफत की चेतावनी, राजधानी समय देश के इन हिस्सों में भीषण बारिश मचाएगी कोहराम.. News published by :ncfbnews. Com( Bihar state, Tarun Kumar)…

मौसम की खबरें: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से आई तस्वीरों ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. जिसमें देखा गया कि सड़क पानी से लबालब भर गई है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर बड़ी चेतावनी दी है. विभाग ने बताया है कि अगले चार- पांच दिन उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और भीषण बारिश होगी. इसकी वजह है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून देश के अधिकांश हिस्सों में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है.

IMD ने कही ये बात
IMD ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ (WD) जम्मू और कश्मीर के ऊपर केंद्रित है. जबकि एक साइक्लोन सर्कुलेशन दक्षिण पंजाब और उसके आस-पास के इलाकों में बना हुआ है. साथ ही बताया कि उत्तरी अफ़गानिस्तान और उसके आस-पास के इलाकों में निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों पर एक समान संरचना देखी गई है. इसके अलावा एक साइक्लोन सर्कुलेशन पश्चिमी राजस्थान और दूसरा मध्य उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों में निचले क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है. इन प्रणालियों की वजह से जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में गरज, बिजली तेज़ हवाएं चल सकती है. साथ ही हल्की से भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है.

कहां होगी कब बारिश
2 जून तक उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा 30 मई को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 31 मई और 1 जून को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

जबकि 30 और 31 मई को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में भी भारी बारिश की संभावना है. 31 मई और 1 जून को हिमाचल प्रदेश, 30 मई से 2 जून के दौरान उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं 30 मई को पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी आने की भी संभावना है.

बढ़ गया है मानसून
मानसून गुरुवार को छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ और हिस्सों, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर राज्यों के शेष हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और पूरे सिक्किम में आगे बढ़ गया है. मानसून की उत्तरी सीमा मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी, सैंडहेड द्वीप और बालुरघाट से होकर गुजर रही है. ऐसे में अगले एक या दो दिनों में पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना दिखाई दे रही है.

  • Related Posts

    बिहार विधानसभा चुनाव: भारत के किस राज्य में रहते हैं, बिहार के सबसे ज्यादा लोग? चुनाव से पहले देख लीजिए पूरी लिस्ट.. क्योंकि बिहार विधानसभा की तारीखों का ऐलान होने वाला है..

    बिहार चुनाव 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है, बताया जा रहा है कि नवंबर के पहले हफ्ते में वोटिंग कराई जा सकती है. बिहार…

    Read more

    किरण शेखावत बनी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू क्रांति सेना की प्रदेश स्तरीय बैठक अजमेर में संपन्न हुई…

    किरण शेखावत बनी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू क्रान्ति सेना की प्रदेश स्तरीय बैठक अजमेर में सम्पन्न, कई नई नियुक्तियाँ घोषितअजमेर से राधेश्याम दाधीच की रिपोर्टअजमेर। 29…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *