मुजफ्फरपुर खबर : आठवीं फेल प्रेमी से ग्रेजुएट लड़की ने की शादी, उठे सवाल तो दिया यह जवाब… पढ़े पूरी खबरें… Published by: Tarun Kumar…

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। यहां पर एक ग्रैजुएट लड़की ने अपने बचपन के प्यार, जो आठवीं फेल है, से शादी कर ली। उसने वीडियो जारी कर बताया कि वह अपनी मर्जी से भागी है, उसका अपहरण नहीं हुआ। परिवार वाले उसकी मर्जी के खिलाफ दूसरी जगह शादी करा रहे थे। युवती ने अपने पिता के आरोपों को गलत बताया है और पुलिस प्रशासन से मदद की मांग की है।

वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़की की मांग में एक लड़का सिंदूर डाल रहा है। सिंदूर दान के वक्त आसपास कोई दिख नहीं रहा है। हालांकि वीडियो देखने से लग रहा है कि जब लड़का सिंदूर डाल रहा है तो कोई वीडियो बना रहा है। शादी करने के बाद लड़की सामने आती है और बताती है कि उसने अपनी मर्जी से कोर्ट में शादी की। इसमें किसी का कोई दबाव नहीं था।

अपनी मर्जी से घर छोड़कर आई
युवती ने वीडियो में कहा कि हमारा अपहरण नहीं हुआ। वह अपनी इच्छा से घर छोड़कर आई है। उसने यह भी कहा कि उसके परिवार वाले उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी कहीं और तय कर रहे थे। इसलिए उसने यह कदम उठाया। इस दौरान उसने अपने पिता के आरोपों को गलत बताया है। उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से शादी की है और उस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था।

पुलिस-प्रशासन से मदद की मांग
इस दौरान युवती ने पुलिस-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। युवती ने कहा कि मैं बालिग हूं और मैं अपनी मर्जी से शादी की हूं। उसने आगे कहा कि मेरे पति और उनके परिवार पर जो भी केस किया गया है, वह सही नहीं है। उसने यह भी कहा कि मेरे घर वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि जहां दिख जाओगे, जान से मार देंगे। ऐसे में मुझे पुलिस-प्रशासन से मदद चाहिए। ताकि हम सुरक्षित रह सकें।

  • Related Posts

    📡नवादा खबर : नवादा जिला के पकरीबरावा प्रखंड के दतरौल मे शोक संतप्त परिवार से, मिले डॉक्टर अनुज…

    पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल में शोक संतप्त परिवार से मिले : डॉ. अनुज संजय वर्मा नवादा : बीते दिनों कर्मा पूजन के लिए मिट्टी लाने गए पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल…

    Read more

    बिहार में नेपाल बॉर्डर से घुसे जैस के तीन आतंकी , पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी… पडे पूरी खबरें..

    जानकारी के मुताबिक ये आतंकी प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं. इनकी पहचान रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर का रहने वाला मो. उस्मान के…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *