बिहार खबर : अनंत सिंह को मिली जमानत, जानिए किस दिन जेल से बाहर आएंगे मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह… News published by: ncfbnews. Com.. Tarun kumar..

*बिहार /पटना
अनंत सिंह को मिली जमानत, जानिए किस दिन जेल से बाहर आएंगे मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक
मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह को जमानत मिल गयी है. लेकिन जमानत मिलने के बाद भी अभी अनंत सिंह को जेल में ही रहना होगा…आइये जानते हैं क्यों?
*ncfbnews. Com
Edited By : तरुण कुमार
अनंत सिंह : मोकामा के पूर्व विधायक और बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह एक मामले में जमानत मिल गई. अनंत सिंह को पचमहला मामले में पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप से जुड़े मामले जमानत मिली है. अनंत सिंह को पंचमहला केस में तो जमानत मिल गई है, लेकिन 21 जनवरी को हुए फायरिंग केस (सोनू-मोनू मामला) में अभी जमानत मिलना बाकी है. इस कारण अनंत सिंह को फ़िलहाल जेल में ही रहना होगा. वे पटना के बेउर जेल में बंद हैं. ऐसे में फायरिंग केस में जमानत नहीं मिलने के कारण बाहुबली पूर्व विधायक को फ़िलहाल जेल में ही रहना हो
दरअसल अनंत सिंह के साथ विवादों का पुराना नात रहा है. यहां तक की वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद उनके घर से एक-47 और ग्रेनेड जैसे हथियार मिलने का मामला सामने आया था. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई और बाद में कोर्ट ने उन्हें सजा भी सुनाई.हालांकि वर्ष 2024 में इस मामले में अनंत सिंह को बड़ी राहत मिली और पटना हाई कोर्ट ने उन्हें अगस्त 2024 में बाइज्जत बरी कर दिया. लेकिन इसी वर्ष जनवरी के महीने में अनंत सिंह पर फिर से सोनू मोनू नाम के कुख्यात बदमाशों के घर पर चढ़कर गोलीबारी करने का आरोप लगा. इस मामले के कई वीडियो भी सामने आए थे. उसके बाद ही अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण किया और उन्हें जेल भेज दिया गया. फिलहाल में वे पटना के बेउर जेल में बंद है.

अनंत सिंह वर्ष 2005 में पहली बार मोकामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे. वे 5 बार मोकामा से विधायक निर्वाचित हुए. वहीं एके 47 प्रकरण के बाद हुई सजा के कारण उनकी विधानसभा सदस्यता चली गई. वर्ष 2022 में हुए उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मोकामा से राजद के टिकट जीत हासिल की. हालांकि पिछले वर्ष जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए के साथ सरकार बनाई तो नीलम देवी भी राजद से बागी होकर नीतीश सरकार को समर्थन किया.

  • Related Posts

    📡नवादा खबर : नवादा जिला के पकरीबरावा प्रखंड के दतरौल मे शोक संतप्त परिवार से, मिले डॉक्टर अनुज…

    पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल में शोक संतप्त परिवार से मिले : डॉ. अनुज संजय वर्मा नवादा : बीते दिनों कर्मा पूजन के लिए मिट्टी लाने गए पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल…

    Read more

    बिहार में नेपाल बॉर्डर से घुसे जैस के तीन आतंकी , पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी… पडे पूरी खबरें..

    जानकारी के मुताबिक ये आतंकी प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं. इनकी पहचान रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर का रहने वाला मो. उस्मान के…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *