बिहार ( आरा की ख़बरें ): बिहार में दुल्हन की डोली की जगह अथी पहुंची ससुराल, नम आंखों से ससुर ने दी मुखाग्नि, दूल्हा दुल्हन सड़क हादसे के शिकार हो गए। News published by:ncfbnews. Com, Bihar state, Tarun Kumar…

आरा: बिहार में सड़क हादसे में शादी के बाद ससुराल जा रही एक दूल्हन की मौत हो गयी. वहीं दूल्हे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल पेट्रोल पंप के समीप का है. यहां शादी कर लौट रहे दूल्हा दुल्हन भीषण सड़क हादसा के शिकार हो गए. घटना में दूल्हा और दुल्हन दोनों को गंभीर चोट आई. जिसके बाद आनन-फानन में दूल्हा दुल्हन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इस घटना में घायल दुल्हन की मौत हो गई. नई नवेली दुल्हन की अर्थी देख ससुराल में कोहराम मच गया. ससुर ने अपनी बहू को मुखाग्नि दी. लोगों की आंखों से आंसू छलक गए.

शादी के बाद जा रही थी ससुराल
जानकारी के अनुसार मृतका सिकरहटा थाना क्षेत्र के रंजमलडीह गांव निवासी मोनू कुमार की 21 वर्षीया पत्नी ललिता देवी है. सिकरहटा थाना क्षेत्र के रंजमलदडीह गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह उर्फ बधारी सिंह के पुत्र मोनू कुमार का बारात हसन बाजार थाना क्षेत्र के इनरपतपुर गांव निवासी स्व. दूधनाथ सिंह के घर गई थी. लड़के वाले धूम धाम से शादी के लिए लड़की के दरवाजे पर पहुंचे. दोनों की धूमधाम से शादी हुई. परिवार वालों ने बेटी की विदाई की, लेकिन किसे पता था कि मायके से यह विदाई उसकी आखिरी विदाई हो जाएगी. ससुराल में दुल्हन की डोली की जगह अर्थी पहुंचेगी.

ट्रक और कार में हुई सीधी टक्कर
दूल्हे के पिता ओम प्रकाश सिंह उर्फ बधारी सिंह ने बताया कि सुबह जब कार से दूल्हा मोनू कुमार अपनी दुल्हन ललिता देवी सहित सात लोगों के साथ वापस रंजमडीहल गांव अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान सिकरौल पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई. इसमें दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोग जख्मी हो गए थे. इसके बाद गंभीर हालत में दूल्हा मोनू कुमार व दुल्हन ललिता देवी को इलाज के लिए आरा शहर स्थित निजी अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया था. परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल ले गए थे.

ईलाज के दौरान हुई मौत
ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पटना में इलाज के दौरान दुल्हन ललिता देवी ने दम तोड़ दिया. वहीं दूल्हा मोनू कुमार भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. देखते ही देखते दोनों घरों की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. बताया जाता है कि मृत दुल्हन अपने दो भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर थी. उसके पिता उसके पिता दूधनाथ सिंह की मौत दस वर्ष पूर्व हो गई थी. उसके परिवार में मां इतराजो देवी व दो भाई धनजी सिंह, नंदजी सिंह एवं एक बहन सविता देवी है. घटना के बाद मृत दुल्हन के मायके में ससुराल सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

  • Related Posts

    📡नवादा खबर : नवादा जिला के पकरीबरावा प्रखंड के दतरौल मे शोक संतप्त परिवार से, मिले डॉक्टर अनुज…

    पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल में शोक संतप्त परिवार से मिले : डॉ. अनुज संजय वर्मा नवादा : बीते दिनों कर्मा पूजन के लिए मिट्टी लाने गए पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल…

    Read more

    बिहार में नेपाल बॉर्डर से घुसे जैस के तीन आतंकी , पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी… पडे पूरी खबरें..

    जानकारी के मुताबिक ये आतंकी प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं. इनकी पहचान रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर का रहने वाला मो. उस्मान के…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *