पटना खबर : मोदी से मिलकर लौटे नीतीश, अचानक जदयू ऑफिस पहुंचे, उमेश कुशवाहा से गुफ्तगू की, बिहार में हलचल बढ़ी…

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार सोमवार को अचानक अपने पार्टी दफ्तर पहुंच गए। रविवार शाम को वे दिल्ली से पटना लौटे थे। मुख्यमंत्री के साथ उनके कैबिनेट सहयोगी और करीबी माने जाने वाले अशोक चौधरी भी मौजूद थे। सीएम ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से उन्होंने बातचीत की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पार्टी दफ्तर का रुख करने से सियासी हलचल तेज हो गई है।

जानकारी अनुसार सीएम नीतीश ने लगभग 15 से 20 मिनट तक पार्टी ऑफिस में समय बिताया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से बात की और पार्टी के कार्याकर्ताओं से संवाद भी किया। पार्टी कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार के पक्ष में जमकर नारे लगे। दिल्ली से लौटे नीतीश कुमार का ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ स्वागत किया। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने कुछ मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया।

नीतीश कुमार के अचनाक जदयू दफ्तर पहुंचने से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई। वे दो दिन के लिए दिल्ली गए थे। पहले दिन नीति आयोग की बैठक थी और अगले दिन एनडीए कन्क्लेव में हिस्सा लेना था। पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात हुई था। दिल्ली में भी पीएम मोदी की एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग से नीतीश कुमार बीच में ही निकल गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में दोनों डिप्टी सीएम ने बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व किया।

हालांकि यह भी देखा जा रहा है कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार के बीच मंचों पर केमिस्ट्री बहुत अच्छी रहती है। दोनों एक दूसरे की जमकर तारीफ करते हैं। कई बार सीएम ने पीएम मोदी का पैर छूने की भी कोशिश की लेकिन पीएम ने हाथ पकड़कर उन्हें उठा लिया। बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनैतिक गलियारे की हर बड़ी शख्सियत की गतिविधि पर सबकी नजरें टिकी हैं।

  • Related Posts

    📡नवादा खबर : नवादा जिला के पकरीबरावा प्रखंड के दतरौल मे शोक संतप्त परिवार से, मिले डॉक्टर अनुज…

    पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल में शोक संतप्त परिवार से मिले : डॉ. अनुज संजय वर्मा नवादा : बीते दिनों कर्मा पूजन के लिए मिट्टी लाने गए पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल…

    Read more

    बिहार में नेपाल बॉर्डर से घुसे जैस के तीन आतंकी , पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी… पडे पूरी खबरें..

    जानकारी के मुताबिक ये आतंकी प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं. इनकी पहचान रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर का रहने वाला मो. उस्मान के…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *