यूपी: प्रदेश में 28 पीपीएस अधिकारियों के तबादले, सुधांशु शेखर बनाए गए सीओ एसटीएफ लखनऊ; बागपत भेजे गए अंशु जैन
सार
PPS Transfer in UP: यूपी में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादलों का क्रम जारी है। शनिवार शाम 28 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।
विस्तार
डीजीपी मुख्यालय ने शनिवार को 28 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को बागपत भेजा गया है। सीआईडी, कानपुर से विनीत सिंह को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है।
इस बदलाव में अंशु जैन सीओ बागपत, गौरव शर्मा सीओ फतेहपुर, अवधेश कुमार पांडेय सीओ तकनीकी सेवाएं यूपी बनाए गए। सुधांशु शेखर सीओ एसटीएफ लखनऊ, अजीत चौहान सीओ हरदोई और सुरेश कुमार सीओ कन्नौज नियुक्त किए गए।
राजीव कुमार सिसोदिया सीओ रेलवे सहारनपुर
वहीं राजीव कुमार सिसोदिया सीओ रेलवे सहारनपुर , सतीश चंद्र शुक्ला सीओ भदोही, अमित सक्सेना एसीपी गाजियाबाद, रजनीश यादव सीओ बलिया, हरिराम यादव सीओ देवरिया, विनीत कुमार मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ बनाए गए। इसके अलावा विनीत सिंह एसीपी लखनऊ, प्रीमत पाल सिंह सीओ मथुरा, जितेंद्र परिहार सीओ खीरी, अपेक्षा निम्बाडिया सीओ शामली सृष्टि सिंह सीओ औरैया, राजेश कुमार राय सीओ सोनभद्र, नागेंद्र कुमार चौबे सीओ सीतापुर और अभय राय सीओ इटावा बनाए गए है।







